logo

श्री श्री काली पूजा समिति मठना में हुआ विराट बिरहा का आयोजन।

जमालपुर (मीरजापुर)। मीरजापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मठना हरिहरपुर में श्री श्री काली पूजा समिति द्वारा विराट बिरहा का आयोजन किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि श्री श्री काली पूजा समिति विगत 32 वर्षों से इस पूजा का आयोजन ग्राम सभा के सहयोग द्वारा करती आ रही है। इस पूजा कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के लोक पारंपरिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता आ रहा है। आज की आधुनिकता को भी ध्यान में रखते हुए तथा अपनी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष विराट बिरहा का आयोजन किया गया है इसके प्रमुख गायक रामजन्म जांबाज टोपीवाला तथा गायिका रजनीगंधा बिहार से है । समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, प्रबंधक रामाश्रय नीलू, उप प्रबंधक शिव पूजन पटेल, कोषाध्यक्ष महेश पटेल, उपाध्यक्ष राजकुमार, शेरु गुप्ता, सुरेश पटेल, संदीप, विक्की, नीरज गुप्ता, सुनील पटेल सहित तमाम पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

0
6055 views