बोरबेल पानी सप्लाई करने के नाम पर गांव में लगे खड़ंजा की खुदाई
ग्राम बेलपोखरी पोस्ट सोनखर संतकबीरनगर में पानी सप्लाई करने के नाम पर गांव में लगे खड़ंजा को बीचों बीच खोदकर उसमें पाईप डाला जा रहा है और उपर से सिर्फ मिट्टी डालकर ढक दिया जा रहा है जबकि उस खुदाई में से निकाला गया ईंट को ना बैठाने से आए दिन वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है,