logo

अवैध हथियार के साथ हत्यारोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ हत्यारोपी गिरफ्तार
----------------------------------------
हिलसा(नालंदा )।बीते 8 नवंबर 2023 को घरेलु विवाद में नशेडी पुत्र के द्वारा पिता की कनपटी मे गोली मारकर हत्या कर देने के आरोपी को हिलसा के कामता रेलवे हॉल्ट के पास पुलिस ने हत्या मे इस्तेमाल अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नालंदा पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि हिलसा थाना के दबौल गाँव निवासी रामकिशोर शर्मा को अपने पुत्र टुनटुन शर्मा ,जो नशेडी व अपराधिक चरित्र का व्यक्ति है,ने कुछ घरेलु विवाद में कनपटी में गोली मार दी थी,जिससे घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी थी। गोली मारने के बाद अपराधी फरार था।
हिलसा थाना ने उक्त हथियारा को पकड़ने के लिए एक टीम को गठन किया गया था। उक्त टीम को सूचना मिली की कामता हॉल्ट के पास टुनटुन शर्मा छिपा हुआ है।घटना के चार दिन बाद पुलिस ने उक्त अपराधी को कामता रेलवे हॉल्ट के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।
इस छापामारी दल मे हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर,पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार,चन्द्रशेखर ,हरवंश साहनी,राकेश कुमार एवं चंदन कुमार मौजूद थे।

10
11303 views
  
1 shares