logo

श्री सरस्वती शिशुमंदिर विभापर विद्यालय द्वारा दिवाली पर्व पर मिठाई वितरण

जामनगर शहर के नजदीक विभापार की श्री सरस्वती शिशुमंदिर विद्यालय के द्वारा जामनगर में दिवाली पर बच्चों और श्रमिको को निशुल्क मिठाई दी गई। जिसमे विद्यालय और दाता परिवार द्वारा मिठाई बनाकर पूरे जामनगर में मिठाई का वितरण हुआ। जामनगर के छोटे बच्चे और श्रमिको के मुख पर दिवाली पर खुशी मिले उसके प्रयास हेतु विद्यालय द्वारा मिठाई,कपड़े और खिलौने भी दिए गए विद्यालय के प्रचार प्रमुख हेमानशुभाई परमार ने ये कार्य किया।

19
8186 views