logo

महिला चिकित्सक डॉ. अमृता जी का रात आकस्मिक निधन

बेगुसराय की जानी मानी महिला चिकित्सक डॉ. अमृता जी का रात आकस्मिक निधन से हमलोग आहत हैं। छोटे छोटे दो पुत्री एक पुत्र को छोड़ डॉ अमृता का निधन मर्माहत कर दिया ।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को सम्बलता दें ।डेंगू बुख़ार से लड़ते हुए बेगुसराय के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर अमृता झा  अब हमारे बीच नही रही।

भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। उनके परिवार को इस असह्य पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
नोट: डेंगू बीमारी को मजाक में ना लें.... यह जानलेवा है।
डॉक्टर की सलाह ज़रूर मानें क्योंकि  “डेंगू शॉक सिंड्रोम “ में अगर रोगी चला गया तो 90% मौत सुनिशचित है। उस स्थिति में आपका पैसा और मेडिकल फ़ेसीलिटीज धड़ी की धड़ी रह जाती जाती है और लोग जान गँवा देते है। अतः सतर्क रहें और समय रहते इलाज करवाएँ!

226
36740 views