
हनुमानजी का रोल निभाने वाले निर्भय वाधवा अयोध्या दीपोत्स्त्व में हुए शामिल, योगी आदित्य नाथ से की भेंट
हनुमानजी का रोल निभाने वाले निर्भय वाधवा अयोध्या दीपोत्स्त्व में हुए शामिल, योगी आदित्य नाथ से की भेंट
दिवाली की पूर्व संध्या पर राम नगरी अयोध्या दीपोत्सव से जगमग हो उठी। अयोध्या दीपोत्सव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, निर्भय वाधवा, गगन मलिक समेत कई सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। दीपोत्सव के दौरान जब दीयों को रोशन किया गया तो सरयू किनारे राम की पैड़ी जगमगा उठी। योगी आदित्यनाथ ने इस दिव्य आयोजन का शुभारम्भ किया. वही योगी आदित्य अभिनेता निर्भय वाधवा से मुलाकात की. निर्भय वधवा संकट मोचन महाबली हनुमान में हनुमानजी का कैरेक्टर अदा किया था.
निर्भय वाधवा कहते है " की आज दिवाली से एक दिन पहले इतने लाखो दिए से पूरी अयोध्या सज गयी है ऐसा लग रहा है जैसे स्वर्ग धरती पर आ गया. योगीजी के हाथो से शुभारम्भ हुआ. एक साथ अयोध्या के 51 घाटों पर 28 लाख दीये जलाकर साऱी अयोध्या के साथ पुरे देशवासियों के दिलों में ख़ुशी की दोडा दी. पुरे विश्व में ऐसा नज़ारा पहली बार अयोध्या में हुआ