logo

अयोध्या - 102/108 एंबुलेंस के अधिकारियों ने दिवाली के शुभ अवसर पर एम्बुलेंस कर्मचारियों को किया मिष्ठान वितरण।

अयोध्या - जिले के प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार ने इस दिवाली के त्यौहार पर एंबुलेस कर्मचारियो को मिष्ठान के साथ साथ ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दी। मौके पर मौजूद एंबुलेस जिला प्रभारी अनिल पाण्डेय,अमित तिवारीऔर अभिषेक सिंह भी उपस्थित रहें।
जिला प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार ने वही पर अपने कर्मचारीयो को भी सख्त निर्देश देते हुए बताया कि एंबुलेस के सारे कर्मचारी 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेगें कोई भी आकस्मिक घटना के लिए तैयार रहेंगे साथ ही सभी आदेशो का सख्ती से पालन होगा।

दिवाली के त्यौहार के अवसर पर यानी 11 से 15 नवंबर को जिले की सभी 108 और 102 एंबुलेस हाई अलर्ट पर रहेंगी।
यदि कोई भी आकस्मिक घटना घटित होने के स्थिति में टोल फ्री नंबर 108 और 102 में कॉल कर के एंबुलेस सुविधा प्राप्त किया जा सकता हैं।
अकास्मिक दुर्घटना से निपटने के लिए सभी एंबुलेसो में दवाइया, उपकरण और ऑक्सिजन के साथ ही साथ पूरी तरह से तैयार है।
साथ ही जिले में मौजुद सभी 108 एंबुलेसों को हॉट स्पॉट (ब्लैक स्पॉट) पर तैनात किया गया हैं, जिससे कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचा जा सके साथ ही आम जन मानस को सरकार द्वारा संचालित एंबुलेस सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

106
6599 views
  
1 shares