logo

विधानसभा चुनाव में निर्दलीय को जनता व निर्दलीय नेता का मिला भरपूर समर्थन।



निर्दलीय उम्मीदवार भूपेश सिंह राजावत को मिला, निर्दलीय महन्त प्रकाश दास महाराज व जनता का आशीर्वाद।

संवाददाता रितीक शर्मा गोलाकाबास (अलवर)

गोलाकाबास। थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी सरकार से टिकिट की दावेदारी दिखा रहे भूपेश सिंह राजावत व महन्त प्रकाश दास महाराज को भाजपा ने दोनों उम्मीदवारों में से एक को टिकट का हक नहीं देने पर भाजपा के दोनो उम्मीदवारों ने जनता के सहयोग से निर्दलीय रूप में नामांकन दाखिल कर। जनता के बीच आने की दावेदारी दिखाई। जनता के सहयोग से भाजपा के दोनों उम्मीदवार निर्दलीय रूप में धरातल पर उतरे,लेकिन महंत प्रकाश दास महाराज ने सामान्य सीट को बचाने के लिए जनता के आग्रह पर फैसला कर गुरुवार को महंत एवं जनता ने भूपेश सिंह राजावत को समर्थन दिया।महंत प्रकाश दास महाराज ने कहा कि हम सब के सहयोग से आपकी विजय होने और जनता के कल्याण हितों की लहर की प्रतीक्षा है। जिसके फलस्वरूप जनता ने गुरुवार को महन्त प्रकाश दास व भूपेश सिंह राजावत को एक वाहन रथ के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव ढाणियों में रैली के माध्यम से जनता के बीच रूबरू होकर आपबीती बताते हुए जनता को आगामी दिनों में जनता की जीवन जीने की शैली,खुशी को एक स्वतंत्र होकर जीने का विश्वास तथा विधानसभा क्षेत्र के हर एक कोने-कोने में विकास की गंगा कि लहर बहाने का विश्वास दिलाया। महंत प्रकाश दास महाराज का भूपेश सिंह राजावत व जनता ने फूल माला पहनकर व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया इसी तरह जगह-जगह महंत प्रकाश दास महाराज का जनता भरपूर स्वागत किया और कहा कि महंत जी यह भूपेश सिंह राजावत की जीत नहीं यह आपकी जीत होगी। मंहत व राजावत के साथ महंत नरेंद्र दास महाराज ,उमाशंकर महाराज, श्याम शर्मा,,नागराज शर्मा, भोलू शर्मा, सुरेश शर्मा, सोनू शर्मा,राजेंद्र शर्मा, भगवान सहाय शर्मा,श्याम मीणा, मुकेश नयागांव,विजेंद्र शर्मा शशिकांत तिवारी,सुशील गोठ,नरेश गोठ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

206
18995 views
  
1 shares