स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू, छात्राओं ने किया राष्ट्रीय गीत का पूर्वाभ्यास
सिवान : इसबार कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस को सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में केवल विशेष आगंतुक ही भाग लेंगे और बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी सहित आम लोग समारोह में भाग नहीं लेंगे। हालांकि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम को लेकर शहर के गांधी मैदान में बांस बल्ली लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। परेड के लिए एक निश्चित पुलिस बल की टुकड़ी लगाई जाएगी। समारोह में एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्रा भाग नहीं लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है। मंगलवार को डीएसपी विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बल के जवानों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मार्च पास्ट की रिहर्सल की। इस दौरान डीएसपी जवानों को निर्देश देते नजर आए। वहीं छात्राओं ने भी राष्ट्रीय गीत का पूर्वाभ्यास किया।