logo

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद उमाकांत बाबू

सिवान। प्रखंड क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर शहीद उमाकांत सिंह को याद किया गया। इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। साथ ही राष्ट्रगान के साथ एवं दो मिनट का मौन रखकर भी श्रद्धांजलि दी गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारत मां के वीर सपूत को शत शत नमन करते हुए कहा कि, ‘शहीद उमाकांत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की है।’ नगर परिषद के उप सभापति बबलू साह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, ‘हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।’ सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा भाई ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘शहीद उमाकांत सिंह के शहादत समारोह में न तो जिला व स्थानीय प्रशासन की ओर से हीं कोई पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आता है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि।’ उन्होंने सरकार से नरेंद्रपुर में सर्किट हाउस का निर्माण कराने की मांग की।

 इस दौरान जदयू नेता लालबाबू प्रसाद, पूर्व पार्षद देवेंद्र गुप्त, हित्वेंदू उपाध्याय, भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने उमाकांत बाबू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, ‘उनका बलिदान देशभक्त क्रांतिकारी वीर सपूतों के लिए अनुकरणीय है।’ उन्होंने कहा कि, ‘सिवान वीरता का इतिहास सदियों से लिखता आ रहा है। इस धरती की वीरता हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।’
 
मौके पर प्राचार्य धनंजय कुमार, स्थानीय पूर्व मुखिया संजीव सिंह विद्रोही, संदीप यादव, अनिल कुमार, निसार अहमद, अवध किशोर प्रसाद, अभिषेक उर्फ गुड्डू सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

144
14832 views