logo

मतदान जागरूकता के लिए निवारिया में बनाई विशाल मानव श्रृंखला

*मतदान जागरूकता के लिए निवारिया में बनाई विशाल मानव श्रृंखला*
सोमवार 6/11/23 -शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया में जिला निर्वाचन अधिकारी, टोंक के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरुक करने और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।गतिविधि के तहत मतदाताओं को वोट का महत्व समझाने के लिए प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नित नये प्रयोग कर रहे हैं। BLO इरफ़ान अली ने बताया कि सोमवार को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने VOTE 25 NOV. एवं SWEEP NOV.25 की आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को100%मतदान करने का संदेश दिया।
साथ ही पोस्टर, बैनर बनाकर ,हस्ताक्षर अभियान चलाकर, रैलियां निकाल कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य, समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

17
10303 views
  
1 shares