logo

महिला महाविद्यालय में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

बांदीकुई महिला महाविद्यालय बांदीकुई में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राकृतिक साधनों से सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे अनेक छात्राओं ने भाग लिया तथा व्याख्याता शिवानी सैनी के निर्देशन में पेड़ों की पत्तियों फूल आदि से रंगोली व विभिन्न प्रकार की सजावट के सुंदर सुंदर सामान बनाकर अपनी सृजनात्मकता दिखाई। साथ ही छात्राओं ने इसके माध्यम से अधिकाधिक मतदान के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा रानी व विषाखा सैनी , द्वितीय स्थान अंजली राज कछावा ,तृतीय स्थान कशिश मित्तल व काजल सैनी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रियंका खंडेलवाल,पूर्णिमा भार्गव व रेणु विजय ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एन के सेठी,डॉ टीकम चंद डॉ रमेश चंद सैनी,डॉ लोकेश शर्मा,ज्ञानेश शर्मा,रत्तीराम कक्कड़, डॉ बीता शर्मा, हुकुम चंद प्रजापति, तनुजा शर्मा,ऋषि सोनी,लखन सैनी आदि उपस्थित थे।

0
0 views