बाढ़ आपदा में राहत अभियान में युद्ध स्तर पर जुटा यूथ ऑर्गनाइजेशन
मोतिहारी। हर बार की तरह इस बार भी बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन बाढ़ आपदा में राहत अभियान युद्ध स्तर पर कर रही है। कल बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन की टीम नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर, सिस्वनिया में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का सामान वितरित किया और साथ ही निचले इलाकों के, जो कच्चे मकान बह गए थे या टूट गए थे, उन सभी लोगों के टूटे क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ऑर्गनाइजेशन टीम ने वॉटर प्रूफ तिरपाल भी मुहैया कराया ।
राहत अभियान में मुख्य रूप से ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष साजिद हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष इरफान शिकोह हसन, शहीद, नगर अध्यक्ष यूनुस अहमद, नगर सचिव अरमान खान, सोहेल अख्तर, शाहबाज खान, मुनाफ सैफी एवं अन्य लोग शामिल थे।