logo

प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी का एकमात्र उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना है- संजीव सिक्का

हापुड - उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ) संजीव गोयल सिक्का का आज ग्राम मुंडाली ,अजराड़ा में क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किय !
आज मेरठ - हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के मुंडाली समिति के प्रांगण में, ग्राम मुंडाली तथा ग्राम अजराड़ा में आयोजित किसान चौपाल में किसानों एवं उपस्थित क्षेत्रवासियों से संवाद किया। समाज के प्रबुद्धजनों को भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित लोककल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। संजीव सिक्का ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का एकमात्र उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना है। संजीव गोयल सिक्का ने सभा में आएं सभी क्षेत्रवासियों से 2024 आम चुनाव में भाजपा को वोट देने के साथ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की !

51
2892 views