logo

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते टांसफार्मर के करंट से गाय की मौत



बनखेड़ी। बनखेड़ी के बिजली विभाग की लापरवाही एवं मनमानी आए दिन सामने आ रही है। शुक्रवार को नदी मोहल्ला शंकर मंदिर के समीप रखे ट्रांसफार्मर में करंट लगने से गाय मौत हुई। गौ सेवको ने उसका इलाज भी किया परंतु दूसरे दिन गाय की मौत हो गई। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को गौ सेवकों एवं रहवासियों द्वारा जानकारी देने के बाद भी मौके पर कोई कर्मचारी और अधिकारियों ने पहुंचकर नहीं देखा। पूर्व में भी बिजली विभाग के अनेक मामले प्रकाशित हुए परंतु बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस विषय पर अंजान बने हुए हैं। पूर्व में पुरानी लाइनों को नियम विरुद्ध उतारने का मामला,, डीएलएफ लाइन से एग्रीकल्चर फीडर चालवाने का मामला,,, पावर ट्रांसफार्मर जलने का मामला परंतु इन मामलों में ना तो कोई जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाही।

14
3502 views