logo

टैंक नहीं ट्रैक्टर चलाएगी पाक आर्मी, दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान में खेती

टैंक नहीं ट्रैक्टर चलाएगी पाक आर्मी,
दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान में खेती
क्यों करने जा रही सेना?
पड़ोसी देश पाकिस्तान खाद्य संकट की वजह से दाने-दाने को मोहताज
हो गया है। इसलिए, अब पाक सेना ने वहां खेती करने का फैसला
किया है। इसके लिए पाक आर्मी ने बड़े भूखंड को लीज पर लिया है।
पाकिस्तान के अखबार द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, सितंबर में,
पाकिस्तान पंजाब में सेना को 400,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर
30 साल का पट्टा देने के लिए एक समझौता हुआ। यह भूखंड दिल्ली के
आकार से तीन गुना क्षेत्र के बराबर है।

0
2361 views
  
1 shares