logo

दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को किया गिरफ्तार आईये देखते हैं पूरा मामला,,,,,

3 फरवरी 2023 थाना ट्रोनिका सिटी के रामपार्क चौकी के अंतर्गत सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे अंकुर सिटी कॉलोनी में आज दो पड़ोसियों के मध्य विवाद हो गया, जिसमे एक पक्ष हिन्दू एवं दूसरा पक्ष मुस्लिम है | इसमे महिलाओं के मध्य नाली के विवाद को लेकर के झगडा शुरू हुआ, जिसमे बाद में दोनों पक्षों से पुरुष भी सम्मिलित हो गए, और एक दूसरे के ऊपर ईटें और डंडे से वार कर के एक दूसरे को घायल कर दिया | जिसमे एक पक्ष से सुरेश नामक व्यक्ति सर में चोट आने से मामूली रूप से घायल हुआ तथा दूसरे पक्ष से कामिल और जाहिद नामक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुए है | पुलिस ने सीसीटीवी आदि के आधार पर दोनों पक्षों से झगडे में शामिल 03-03 लोगों को हिरासत में ले लिया तथा घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजवा दिया है | प्रकरण में पुलिस की तरफ से अभियोग पंजीकृत करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी | वीडियो बाइट ~ एसीपी लोनी

संवाददाता शमशाद इदरीसी की खबर

35
8361 views
  
1 shares