logo

कांग्रेस की सरकार बनने पर वापस होगी कर्ज की राशि : रमेश पांडेय

कांग्रेस की सरकार बनने पर वापस होगी कर्ज की राशि : रमेश पांडेय

कुरुद(धमतरी)। सोसायटी में किसानों का धान खरीदी 1 नवम्बर को चालू हो गया है जहाँ किसानों से बिना रोक टोक से पर्याप्त मात्रा में धान खरीदी की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश पांडेय ने कहा कि धमतरी जिले में 55लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है किसानों की सुविधाओं का ध्यान रख टोकन सिस्टम से धान खरीदी की जा रही है वर्तमान में किसानों का कर्जा सोसायटी द्वारा वसूला जा रहा है जो कि नियमतः सही है।

श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों से वसूला गया कर्जा की राशि उनके खाते में वापस हो जाएगी और जो कर्जा है उसे माफ किया जाएगा lभाजपा इस विषय को लेकर किसानों में अफवाह फैला कर लाभ लेना चाहती है lजबकि भूपेश बघेल जी ने इस विषय को पहले ही साफ कर दिया है कि पहले कर्जा का पैसा वसूला जाएगा उसके बाद सरकार कर्जा माफ कर वसूली की गई राशि को किसानों के खाते में वापस किया जाएगा।

1
6952 views
  
2 shares