logo

महात्मा गाँधी कॉलेज की वॉलीबाल टीम सेमीफाइनल में पहुँची


महाविद्यालय प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया की महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज, श्रीमाधोपुर की वॉलीबाल टीम सेमीफाइनल में पहुँची है। कार्यालय प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन बाबा खींवादास पी.जी. कॉलेज, संगलिया में हो रहा है। टीम ने खेल प्रभारी रामसिंह जाट के सानिध्य में प्रथम राउंड में श्रीमती मनभरी कॉलेज, चनाना (झुन्झुनू) को 25-20, 25-08 से हराकर क्वार्टर फाइनल खेला। उसके बाद बी.डी. कॉलेज, लक्ष्मणगढ़ को 25-22, 25-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

79
2149 views