logo

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ


पति की दीर्घायु के लिए बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा। सुबह पूजन अर्चन के साथ ही व्रत शुरू हो गया। देरशाम चंद्रोदय होने से पहले ही घरों में एक बार फिर पूजन अर्चन का दौर शुरु हो गया। चंद्रमा के निकलने पर व्रतधारी महिलाओं ने छलनी में दीपक रखकर अपने सुहाग व चांद का दीदार किया। पति के हाथों जलपान ग्रहण कर व्रत का पारण किया।क्षेत्र के रामेश्वर,जग्गा पट्टी, हिरमपुर, बरेमा,हरिहरपुर,खेवली,गोसाईपुर सहित अन्य गांव की महिलाओं के इस व्रत में परिजनों ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी देखी गई।

15
4412 views
  
1 shares