logo

नगर में निकली कनकेश्वर महादेव की शाही सवारी

नही टूटी वर्षों पुरानी परम्परा 
सोशल डिस्टेँस के साथ निकले कनेश्वर एवं भुतेश्वर महादेव 

कानड़:- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते हैं सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगी हुई है इसी को लेकर भादो मास के  पहले सोमवार को निकलने वाली सवारी को लेकर नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों में संश्य था की इस वर्ष बाबा कन्केश्वर व भुतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकलेगी या नही   वही इस बीच भादो मास के पहले सोमवार को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समिति के लोगों द्वारा प्रषासन के सहयोग से  परंपरा का निर्वहन करते हुए परंपरा नहीं तोड़ते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सवारी निकाली पुराना बस स्टैंड स्थित कनकेश्वर महादेव एवं नगर से 1 किलोमीटर दूर स्थित शिव पहाड़ी पर भूतेश्वर महादेव की शाही सवारी शाम को 7.15 बजे नगर भ्रमण पर निकली वही इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सवारी मार्ग छोटा कर नगर के झन्डाचोक तक निकाल कर वापिस मन्दीर पहुच गयी इस प्रकार भोलेनाथ के सवारी भी निकल गई और वर्षों पुरानी परंपरा भी नहीं टूटी

समिती के लोगो ने किया पूजन--

पुराने बस स्टैंड पर स्थित कन्केश्वर महादेव मन्दीर मे सवारी समिती के केलाश नारायण परिहार वीरेन्द्रसिह ठाकुर,नंदकिशोर वर्मा सिध्नाथ चोधरी आदि समिती सद्स्यो द्वारा भगवान कन्केश्वर महादेव का अभिषेक कर विभिन्न अनुष्ठान कर पूजन कर भगवान को रथ में विराजित किया गया 

उससे पहले शिव पहाडी स्थित भुतेश्वर महादेव की सवारी भी बाबा भुतेश्वर भक्त मंडल के सदस्य नाचते-गाते हुए पुराने बस स्टैंड पर स्थित मन्दीर लेकर पहुचे जहा से कन्केश्वर एवं भुतेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले कनकेश्वर महादेव एवं भूतेश्वर महादेव के रथ को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं फूलों से विशेष शृंगार किया गया था

वही नगरवासीयो ने भी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेँस में सवारी का स्वागत और दर्शन दुर से किये व अपने घरो की छतो से ही किये| वही सवारी मार्ग पर बाबा भुतेशवर भक्त मंडल के सदस्य सवारी के आगे झाडू लगाते हुए और झंझ मझिरे ढोल बजाते हुए चल रहे थे इस दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तेद रहा 

144
20101 views