logo

बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन टीम ने नवनियुक्त पटौदी नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी का किया स्वागत



सुशील भुक्कल की मेहनत से प्रदेश में पटौदी को स्वच्छता रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला था : राजू खान

आज पटौदी नगर परिषद के नवनियुक्त कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने पटौदी नगर परिषद में कार्यभाल संभाला इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) पटौदी के पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक संस्था बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन के महासचिव समाजसेवी युवा राजू खान राणा पटौदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) पटौदी के पूर्व ब्रांड एंबेसडर व समाजसेवी एडवोकेट दिनेश जोशी, सोनू यादव यस एम्बुलेंस, तेजभान पटवारी सहित कविता वर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत व सम्मान किया इस मौके पर राजू खान ने बताया कि सुशील कुमार भुक्कल की मेहनत और सक्रियता से 2021 में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत हरियाणा प्रदेश में पटौदी को तीसरा स्थान मिला था और इनके कार्यकाल में पटौदी के चौराहे और गलियों में कहीं पर भी इकट्ठा कूड़ा व गंदगी नहीं मिलती थी इस मौके पर एडवोकेट दिनेश जोशी ने बताया कि सुशील कुमार भुक्कल एक ईमानदार और एक्टिव अधिकारी है जिनकी मेहनत से स्वच्छता के प्रति पटौदी के लोगों में जागरूकता आई

4
1558 views