
बनारस के बृजेश मिश्रा ने गायन से मोह लिया राष्ट्रपति मुर्मू का मन
वाराणसी । बनारस के रहने वाले संगीतो के घराने से बृजेश मिश्रा ने अपने गायन से राष्ट्रपति मुर्मू का मान मोह लिया आपको बता दे की कलानुरागियों के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि पं. बृजेश मिश्र को भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के समक्ष उनकी गायन प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया। 'सबका मालिक एक' शीर्षक की यह 'इंटरफेथ मीट' प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदया के साथ- साथ, देश-विदेश से आए सभी धर्मों एवं विभिन्न पंथों के धर्मगुरु सम्मिलित हुए। इनके समक्ष पं. बृजेश मिश्र ने 'सबका मालिक एक' स्व- रचित, स्व- स्वर संयोजित गीत का गायन किया। जिसे सुन सभी गणमान्य अतिथि प्रभावित व रससिक्त हुए।बताया जा रहा है कि काशी के बृजेश मिश्रा द्वारा किया गया प्र राष्ट्रपति भवन में गायन राष्ट्रपति मुर्मू और वहां बैठे अन्य श्रोतागण प्रसन्न हुए बृजेश मिश्रा काशी के पिपलानी कटरा क्षेत्र श्यामनाथ मिश्रा के सुपुत्र हैं और बचपन से ही इनका संगीत में रुचि था और इनका घराना भी संगीत का है चुकी उनके घर के हर एक व्यक्ति संगीत से जुड़ा हुआ है और तो और उनके घर में अनेक बड़े संगीत कलाकार हैं जो संगीत से जुड़े हुए हैं और पद्म विभूषण तक प्राप्त हुआ है क्षेत्रीय लोगों ने बताया बृजेश मिश्रा को इतने कम उम्र में राष्ट्रपति तक पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बृजेश मिश्रा को देखकर काशी के अन्य कलाकार अति प्रसन्न और गौरव वंतित हुए, वहीं उनके पिता श्याम नाथ मिश्र का अपने बेटे को इतनी ऊंचाई पर पहुंचते हुए देखा सीना गदगद हुआ,इस महत्वपूर्ण प्रस्तुति पर नगर के संगीत-साहित्य प्रेमियों शिवरतन यादव, जयंत विश्वकर्मा, देवीसिंहराजपूत, कपिल चौरसिया, अंबिका यादव, हरी सिंह ठाकुर, के. एम. नायक, डॉ. मनीष झा, श्यामलम् अध्यक्ष उमाकान्त मिश्र, आर के तिवारी,डॉ अतुल श्रीवास्तव, हरी शुक्ला, कपिल बैसाखिया, संतोष पाठक, रमाकांत शास्त्री, डॉ माधव चंद्रा, डॉ. चंचला दवे, डॉ. सुश्री शरद सिंह, डॉ. अंजना चतुर्वेदी तिवारी, सुनीला सराफ, डॉ. सुजाता मिश्र, मनोज तिवारी, एडवोकेट राजू प्रजापति, एडवोकेट दीपा तिवारी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है।