logo

उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जी ने कहा योजनाओं से संबंधित का व्यापक प्रचार–प्रसार कराना सुनिश्चित करें जिससे मजदूरों को

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जी की अध्यक्षता में देर सायं 06ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत जिला श्रम बन्धु की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
जिससे योजनाओं की पात्रता रखने वाले शहरी व ग्रामीण मजदूर वर्ग श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। अंकित कुमार अग्रवाल जी ने उपायुक्त श्रम को निर्देश दिए कि सभी ठेकेदारों व श्रमिकों का शत प्रतिशत रूप से पंजीयन कराना सुनिश्चित कराएं।
अंकित कुमार अग्रवाल जी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों के अन्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का भी विभाग में पंजीकरण कराया जाए ताकि इस श्रेणी के पात्र व्यक्ति श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। अंकित कुमार अग्रवाल जी ने निर्माण अधिष्ठान पंजीकरण एवं लेबर सेस की समीक्षा के दौरान अधिष्ठान पंजीकरण एवं वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष उपकर वसूली की जानकारी हासिल की तथा निर्देश दिये कि संबंधित विभागों से समन्वय कर अधिक से अधिक वसूली की जाय ताकि समयान्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रम सहित उद्योग बन्धु सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

4
3876 views
  
1 shares