logo

सुसनेर विधानसभा में अंतिम दिन 14 नाम निर्देशन पत्र भरें गए

आगर-मालवा, 30 अक्टूबर/ विधानसभा निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिवस 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-165, सुसनेर में 12 उम्मीदवारों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
जिसमें राणा विक्रमसिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 02 नाम निर्देशन पत्र, रमेश घासीराम द्वारा 02 नाम निर्देशन फार्म (01 बहुजन समाज पार्टी -01 निर्दलीय), गजेन्द्रसिंह परिहार द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस, भैरोसिंह परिहार द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस, पीरूलाल पाटीदार द्वारा भारतीय जनता पार्टी, नवीन मिश्रा द्वारा बहुजन समाज पार्टी, करन गुर्जर द्वारा आजाद समाज पार्टी, संतोष जोशी, जितेन्द्र पाटीदार, विक्रमसिंह, मोहसीन तथा रामेश्वर मंडलोई द्वारा निर्दलीय 01-01 नामांकन फार्म दाखिल किया गया।
क्रमांक-192

46
9602 views