सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है
आगर-मालवा, 30 अक्टूबर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले के लिए नियुक्त सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक से राजनीतिक दल एवं आमजन उनके मोबाइल नम्बर से संपर्क कर सकते है।
सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षैत्र-165, सुसनेर श्री सुरेन्द्र कुमार मीना (आईएएस) के मोबाइल नंबर 9406609118 है, श्री मीना विश्राम गृह सुसनेर मे कक्ष क्रमांक-01 मे ठहरे हुए हैं । सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र-166, आगर (अजा) श्री अशीष जोशी (आईएएस) के मोबाइल नंबर 9406605220 प्रेक्षक श्री जोशी विश्राम गृह आगर के कक्ष क्रमांक -01 मे ठहरे हुए हैं तथा व्यय प्रेक्षक श्री अनिल शशिधरन(आईआरएस) के मोबाइल नंबर 9406608919 है। श्री शशिधरन विश्राम गृह आगर के कक्ष क्रमांक 02 में ठहरे हैं । प्रेक्षक कानून व्यवस्था पुलिस श्री बी शंकरन जायसवाल आई पी एस आगर विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक 03 में ठहरे हैं ।