logo

मिथिला दिव्यांगजन सेवा संघ ने प्राइवेट शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष से की अपील

दिनांक 26-10-2023 दिन गुरुवार को मिथिला दिव्यांग सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मो शोएव के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने *प्राइवेट टीचर्स एंड कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार को एक पत्र समर्पित किया* पत्र के माध्यम से उन्होंने अनुरोध किया कि दिव्यांग छात्र छात्राएं आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर होते हैं और उनके शारिरिक कमी को शिक्षा ही पूर्ति कर सकते हैं और दिव्यांगजन में भी अतुल्य प्रतिभा होते हैं ऐसे में किसी प्रतिभावान दिव्यांगजन की प्रतिभा को ओचित्य मंच मिलने में उनके आर्थिक स्थिति बाधा नही बने इसीलिए तमाम प्राइवेट शिक्षक एवं कोचिंग संस्थान संचालन करता से अनुरोध किया हैं कि वे अपने संस्थान तक दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक पहुंच सके ऐसी व्यवस्था के साथ दिव्यांग छात्र छात्राओं को न्यूनतम शुल्क अथवा निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की अनुरोध किया हैं मौके पर मो सिकंदर,संघ के जिला सचिव लक्ष्मण पासवान, संयोजक राजकिशोर मंडल, मीडिया प्रभारी विनय कुमार चौधरी, मो सेराजुल समेत अन्य दिव्यांगजन सदस्य भी मौजूद थे

35
1300 views
  
2 shares