चानणा धाम53वा वार्षिक महोत्सव के मेला में पैदल यात्री हाथों में ध्वज लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर में पहुंच टेक रहे माथा टेक मां ग रहे मन्नते
चानणा धाम मंदिर में वार्षिक महोत्सव 24 से 27 अक्टूबर को मेला भरा श्री बालाजी महाराज की कृपा एवं ब्रह्मदेव प्रकाश रतन शिरोमणि महंत श्री रामस्वरूप जी बगड़िया के आशीर्वाद से इसी दिन शाम 5:15 बजे राम नाम अखंड कीर्तन का गुरु गद्दी पर विराजमान गोपी राम बगड़िया और अतिथिगणों द्वारा अमृत वर्षा कर किया समापन)----चानणा धाम मेला में शुक्रवार सुबह पैदल यात्रियों के हाथों में ध्वजा लिए डीजे की धुन पर श्री बालाजी के जयकारे लगाते चनाना धाम मंदिर कि ओर धोक लगाने लंबी लंबी कतारों मे लग कर बाला जी के धोक लगा रहे है चानणा धाम मंदिर में वार्षिक महोत्सव को लेकर 24--से 27 अक्टूबर को मेला परवान पर भर गया इसी दिन शाम 5:15 बजे राम नाम अखंड कीर्तन का समापन एवं अमृत वर्षा कर अतिथि गणो सरक्षक करन सिंह शेखावत,पर धानराकेश गोयल, उपप्रधान राजेदर शेखावत जयोति स्वरूप कौशिक महावीर अरोड़ा परभाती मितल , विक्रमजीत वर्मा,अमर चद भादू, कश्मीर सिंह निरवाण सरपच 4एन एन चानणा धाम सदस्यों व गुरु गद्दी पर विराजमान गोपी राम बगड़िया द्वाराअमृत वर्षा कर समापन किया गया इसके बाद रात्रि जागरण में श्री बालाजी महाराज के दरबार में अतिथि गानो द्वारा जयोत परवजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान लोक गायक श्री बालाजी महाराज के पांच भजनों के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया रात्रि जागरण में लोक गायक कलाकार विक्की गर्ग एंड पार्टी चंडीगढ़ श्री कन्हैया झा समस्तीपुर बिहार श्री ओम दीपक झांकी ग्रुप जिला जलालाबाद पंजाब दास मंडल श्री चानण धाम श्री किरण जगा श्री गंगानगर ने श्री बालाजी महाराज का गुणगान कर सगत को निहाल किया इस मेल में खेल खिलौने, मिठाई व झूलों में लोगों ने आनंद लिया प्रातः काल श्री बालाजी महाराज की आरती कर संगत में प्रसाद वितरण किया गया।