
स्वीप कार्यक्रम में कर्मचारी गीत गाकर मतदाताओं को कर रहे है प्रेरित
*स्वीप कार्यक्रम में कर्मचारी गीत गाकर मतदाताओं को कर रहे है प्रेरित*। *दूनी नगर पालिका क्षेत्र में किए जा रहे हैं विशेष नवाचार*
देवली उपखंड के दूनी नगरपालिका अंर्तगत जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार तहसील कार्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु कर्मचारियों द्वारा गीत गाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कंजरबस्ती दूनी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दूनी तहसीलदार रामसिंह मीणा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका मंडल दूनी के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार शर्मा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी के प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार थे । इस अवसर पर तहसील कार्यालय के भू अभिलेख निरीक्षक युगल किशोर पारीक ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु "अवसर वोट देबा को आयो रे........." गीत सुना कर खूब तालियां बटोरी। प्रधानाचार्य ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पंचायत सचिव बनवारी लाल, चुनाव सुपरवाइजर राजेश कुम्हार, स्वीप कार्य प्रभारी शांतिलाल शर्मा, वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण तिवारी,बीएलओ सत्यनारायण शर्मा, रतनलाल नागर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजीव शर्मा सहित बस्ती के लोग उपस्थित रहे। यहां उल्लेखनीय है कि दूनी नगरपालिका क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन कुछ ना कुछ नवाचार किए जा रहे है।इस कड़ी में दीपदान,रैली निकालना, रंगोली बनाना, नारालेखन करवाना विद्यार्थियों द्वारा अभिभावकों को पत्रलेखन,आदि रचनात्मक कार्य विद्यालय एवं प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों से मतदान प्रतिशत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।