logo

*अमेठी में किशोरी को जलाकर मार डाला*

*अमेठी में किशोरी को जलाकर मार डाला*




अमेठी।
शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में किशोरी को आग से जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है।

बीते बुधवार की देर शाम बाजार शुकुल कस्बा निवासी जितेंद्र शुक्ला घर से कहीं निकले थे। इसी बीच उनके भतीजे रजत शुक्ला ने उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी। वह तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि छत पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री शिवी आग से जल रही है। आनन फानन में परिजन शिवी को लेकर सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ मुसाफिरखाना गौरव सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसपी डा. इलामारन जी ने भी पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब उनकी पुत्री आग से जल रही थी तो उन्होंने 7-8 लोगों को छत से कूदकर भागते हुए देखा। एसओ अवनीश चौहान ने बताया कि जितेन्द्र शुक्ल की तहरीर पर ग्राम प्रधान धनेशा राजपूत रामबहादुर यादव, फैजान निवासी लुहागी का पुरवा दक्खिनगांव, प्रिंस पाल निवासी कस्बा बाजार शुकुल, जावेद अहमद निवासी रहमतगढ़, व गुरफान निवासी लुहागी का पुरवा दक्खिनगांव के साथ ही तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

3
4198 views