logo

ठाकुर दास नागवंशी का जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने किया स्वागत बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद



*क्षेत्र में बुजुर्गों, भाईयों, माताओं, बहनों, युवाओं और बच्चों का मिल रहा अपार जन समर्थन*

नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विधायक ठाकुर दास नागवंशी को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। ठाकुर दास नागवंशी ने गुरुवार को ग्राम माथनी काठी सुरेला बुधनी गडरौली खैरा में पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क किया। इस दौरान कई जगह बहनों ने ठाकुर दास नागवंशी का तिलक लगाकर स्वागत किया वहीं बुजुर्गों ने भी फूल माला पहनाकर कर जीत का आशीर्वाद दिया। ठाकुर दास नागवंशी ने ग्रामवासियों को बीच कहा कि आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से ही पार्टी ने मुझे फिर आपकी सेवा के लिए अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार ने गरीब और आम जन के लिए हितकारी योजनाएं जैसे लाड़ली बहना योजना और आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री की योजना आवास योजना चलाकर लाभान्वित किया है अब हमें भी सरकार को पहले से अधिक समर्थन के साथ भाजपा को सत्ता में लाना है। ग्रामों में पहुंचकर बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया तो बुजुर्गों ने भी ठाकुर दास नागवंशी के सर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया। गांव की युवा शक्ति भी इस दौरान उत्साहित दिखी। गांव में जनसंपर्क के दौरान वहां के लोगों ने ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमें मकान दिया,तीरथ कराए और अब हमारी बहू बेटियों को लाड़ली बहना में हर महीने पैसा भी दे रही है । ऐसी सरकार फिर बननी चाहिए। ठाकुर दास नागवंशी ने कहा आप भाजपा को वोट देकर मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत दिलाए सरकार और हम आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे।

56
459 views