logo

गांव में रखे जल जीवन मिशन की पाइप चोरी



चित्रकूट - केंद्र सरकार की योजना है कि हर घर – नल से जल पहुंचाने के है। इस योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं।आरवी इंफारा व रत्नेश कांटेक्सन  कंपनी द्वारा जलजीवन मिशन अंतर्गत भरतकूप थाना क्षेत्र के हरिहरपुर , मानपुर गांव में पाइप बिछाए जा रहे हैं। इसके लिए मड़फा संपर्क राजमार्ग के किनारे पाइप रखे 212 पाइप लोहे की 100 एमएम के हैं
थे। डीसीएम गाडी नम्बर up 72 AT 3126
से रात्री में चोरी होगे।पाइप लाइन को भारी संख्या में सड़कों के किनारे उतार कर रखा जा रहा था। वहां से इसे सुनियोजित ढंग से चोरी किया गया।पुलिस जनता से पूछताछ कर रही है साथ ही घटनास्थल की भी तस्दीक की जा रही है।

4
10873 views