logo

चपका हनुमान मंदिर के पास बोलेरो और मोटरसाइकल की सीधी भिडंत,एक की मौत चार घायल

घाघरा थाना क्षेत्र के चपका हनुमान मंदिर के पास बोलेरो और मोटरसाइकल की सीधी भिडंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! घायलों में पाकरटोली निवासी निशांत उरांव,बबलू उरांव, देवाकी कुसुमटोली निवासी जयमुनी कुमारी व रुकी निवासी विनेश उरांव के नाम शामिल है वहीं मृतक रुकी का ही बंसिल उरांव रहने वाला था! मिली जानकारी के अनुसार बबलू अपने मोटरसाईकल से जयमुनि व निशांत को लेकर गुमला की तरफ जा रहा था वहीं दिनेश उरांव व बंसील उरांव भी गुमला की तरफ ही जा रहे थे जहां चपका के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने दोनो को जोरदार टक्कर मारी जिससे सभी बाइक सवार सड़क पर गिर गए! सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से टेम्पु के द्वारा घाघरा सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने रुकी निवासी बंसील उरांव को मृत घोषित कर दिया!
घाघरा गुमला से अरविन्द यादव की रिपोर्ट

11
9649 views