logo

Breaking news 67 लीटर देसी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:उत्तर प्रदेश से डिजल के गैलन में छिपाकर बगहा ला रहे थे, दो बाइक भी जब्त

बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत धवहिया मोड़ के पास तीन शराब तस्करों को शराब के साथ पुलिस गिरफ्तार किया है। तस्करी का नया तरीका अपना कर तस्करी कर रहे थे। तस्करों ने तस्करी करने के लिए डीजल रखने वाले गैलन का इस्तेमाल किया था। बिहार से सस्ता डीजल और पेट्रोल उत्तर प्रदेश में मिल रहा है।

Aima media !!!
By;Golu Sharma, (bagaha) 9507825636

187
27491 views