logo

दूनी विद्यालय में सड़क यातायात पीड़ितों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम।

दूनी विद्यालय में सड़क यातायात पीड़ितों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम। पुलिस एवं विद्यालय प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन*। देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार एवं पुलिस विभाग के निर्देशन में सड़क यातायात पीड़ितों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि सड़क यातायात पीड़ितों के लिए 25 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र विश्व स्मरण दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार विद्यालय ने पुलिस विभाग के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में दूनी थाना के सहायक उप निरीक्षक भवानी शंकर चौधरी एवं रामजी लाल मीणा ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुऐ कहा कि दुर्घटना के समय यातायात पीड़ितों की सहायता करने से घबराना नहीं चाहिए एवं इसकी जानकारी पुलिस एवं एंबुलेंस के टोल फ्री नंबर 100,108,तथा 112 पर सूचना देकर पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाना चाहिए । इस अवसर पर यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कक्षा 11 के छात्र रितिक प्रजापत को पुरस्कार स्वरूप एक हेलमेट देकर सम्मानित किया एवं हेलमेट लगाने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता,सीमा शेर तथा अतुल भारद्वाज ने संबोधित किया तथा गिरधारी शर्मा,अशोक शर्मा,महावीर बडगुजर,संतोष शर्मा,चन्द्रशेखर सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

20
6435 views
  
1 shares