
दूनी में स्वीप कार्यक्रम के तहत दीपदान एवं रैली निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक
दूनी में स्वीप कार्यक्रम के तहत दीपदान एवं रैली निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक *201 दीपक जलाकर लोगों से किया मतदान के लिए आह्वान* देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला निर्वाचन विभाग टोंक के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दूनी तहसीलदार रामसिंह मीणा थे। स्वीप कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय से बाजार में होकर दूनजा माताजी के मंदिर तक मतदान के लिए नारे लगाते हुए विशाल रैली का आयोजन किया गया। मंदिर के बाहर पहुंचकर 201 दीपकों से"मतदान अवश्य करे" का स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि आने वाले 25 नवंबर को मतदान दिवस पर सभी मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा हुआ है मतदान बूथ तक वोट देने अवश्य पहुंचे तथा ऐसे नागरिक जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की हो चुकी है वह 27 अक्टूबर तक अपने बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी हरिप्रसाद भाटी,महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,वाइस प्रिंसिपल अनुराधा कलवार,चुनाव सुपरवाइजर राजेश कुम्हार, स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शांतिलाल शर्मा,राकेश तिवारी,सुरेंद्र सिंह नरूका, अर्जुनलाल रेगर,बीएलओ शिवकरण बेरवा, रतनलाल नागर,राम लक्ष्मण वर्मा सहित,शिवजी लाल जाट,श्वेता माथुर,मुकेश गुर्जर आदि उपस्थित थे ।