logo

राम लीला में अंगद संवाद, विभीषण संवाद और लक्ष्मण मूर्छा दृश्यों का किया मंचन

नूरपुरबेदी, 24 अक्टूबर (दिनेश हल्लण):- श्री रामायण हिंदू संस्कृति का सबसे महान और पवित्र ग्रंथ है, जिसका प्रत्येक अध्याय हमें आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है। इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें श्री रामजी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।उक्त शब्दों की अभिव्यक्ति शिव मंदिर नूरपुरबेदी में चल रही राम लीला के 11वें दिन के शुभारंभ पर समाज सेवी संदीप कुमार सैनीमाजरा ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर उनके साथ विशेष रूप से आये भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार मोठापुर ने कहा कि भगवान राम का जीवन हमें आदर्शवादी एवं सदाचारी मनुष्य बनने की प्रेरणा देता है। इसलिए हमें उनके हर कार्यकलाप से कुछ न कुछ सीखना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने क्लब को उचित वित्तीय सहायता भी प्रदान की। इसके बाद राम लीला के दौरान अंगद संवाद, विभीषण संवाद और लक्ष्मण मूर्छा दृश्यों का सफल मंचन किया गया। जिसमें राजेश राजू ने राम, बॉबी ने लक्ष्मण, शिव कुंद्रा ने हनुमान, राहुल शर्मा ने अंगद, मुकेश भंडारी ने रावण, सूरज शर्मा ने मेघनाथ, राकेश भंडारी ने विभीषण, अभिषेक हल्लण ने सुग्रीव और प्रमोद बहकी ने सुखैन वैद की भूमिका निभाई। इस मौके पर निदेशक विजय शर्मा, संजीव भंडारी, नरेंद्र बग्गा, मिंटू कुमार, दिनेश कुमार जौली, अजय शर्मा, बीरू शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, बलदेव कृष्ण आदि मौजूद रहे।

1
3707 views
  
1 shares