अशोक वाटिका सोसायटी द्वारा महाप्रसाद
अशोक वाटिका सोसायटी में नवरात्रि उत्सव मनाया गया और प्रदेश अध्यक्ष, सचिव नागपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी कामगार यूनियन महाराष्ट्र प्रदेश (अध्यक्ष )श्रीमती भारती कामड़ी जी ने अशोक वाटिका सोसायटी में आकर लोगो का मानो बल बढ़ाया और अशोक वाटिका के सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम में शामिल हुई। श्रीमती सोनी बंभारे जी ने श्रीमती भारती कामडी जी को निमंत्रण पर अशोक वाटिका सोसायटी में आने का आग्रह किया।अशोक वाटिका सोसायटी के सभी लोगो ने महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया था।
अशोक वाटिका सोसायटी के सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। योगेश पांडे जी,भास्कर जी,प्रतीक यादव जी, प्राण्य गंजारे जी,अक्षय जी, सौरभ चौहान जी, रोशन जी और प्राण्य रासेकर जी।