logo

रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने रामलीला में रावण वध के नाटक का किया शानदार मंचन

रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने रामलीला में रावण वध के नाटक का किया शानदार मंचन

धमतरी। रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में असत्य पर सत्य ,अन्याय पर न्याय की, और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक का पर्व दशहरा बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया ।सर्व प्रथम मां दुर्गा की आरती की गई। तत्पश्चात राम लीला की प्रस्तुति की गई जिसमें बनवास, सीताहरण एवं रावण वध के नाटक का शानदार मंचन स्कूल के छात्र - छात्राओं द्वारा किया गया।

भगवान श्री राम ने तीर चलाकर रावण का वध किया और रावण के पुतले का दहन करके सभी ने जय जय श्री राम के जयकारे लगाए। अंत में श्री राम दरबार की आरती उतारकर सभी को दशहरा त्योहार की बधाईयां और शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर स्कूल के संचालक पारख दास मानिकपुरी, प्रबंधक साधना साहू, प्राचार्य , दिप्ती मानिकपुरी, माधुरी निषाद , खिलेशवरी साहू, डामिन साहू, लिलेंद्र साहू, रवि साहू, छबीला साहू, हेमिन साहू, केशन निषाद, सविता साहू, छबीला यादव आदि शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

5
4764 views