logo

माता की भक्ति की सच्ची मिसाल पेश करते हुए अदिति यादव ने उपवास में रहते हुए भी किया रक्तदान

(झारखंड, दुमका) जन सेवा में हमेशा तत्पर और अहिर रेजिमेंट के हक की लड़ाई लड़ रहे अदिति यादव ने आज महाअष्टमी के दिन उपवास में रहते हुए रक्त दान कर माता की सच्ची भक्ति की मिसाल कायम कर एक बीमार महिला की जान बचाई।
इस बारे में बताते हुए आदिति यादव ने कहा कि २१ अक्टूबर की रात्रि के ग्यारह बजे मोबाईल में फोन आया कि जमशेदपुर की एक महिला जो कि सदर अस्प्ताल दुमका मे भर्ती है और उसे A+ ब्लड की जरूरत थी और मैंने इसे अपना सौभाग्य समझा और सुबह के आठ बजे ब्लड बैंक पहुँच कर बीमार महिला को ब्लड दान किया।

143
7534 views