logo

पत्रकार पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीना

पुणे। एक दैनिक समाचार पत्र के मंचर तालूका के प्रतिनिधि प्रफ़ुल्ल मोरे पर आज सुबह छह बजकर 15 मिनिट के लगभग बड़गांव के घोड़नदी के तट पर अवैध रूप से बालू का खनन करने वाले 14-15 लोगों के गिरोह ने जानलेवा हमला किया और उनका मोबाइल भी छीन लिया।

बीते कई माह से बड़गांव के इलाके में अवैध रूप सेे बालू का खनन करने वाले रेत माफिया सक्रिय हैं। यह जानकारी जब पत्रकार प्रफ़ुल्ल मोरे को​ मिली तो वे इस गोरखधंधे के खिलाफ सबूत जुटानेे पत्रकार  के लिए सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मोबाइल पर बालू माफिया के गोरखधंधे की वीडियो बनाने लगे।   तभी अचानक से इन लोगों में से किसी की नजर वीडियो शूटिंग करते प्रफुल्ल पर पड़ी तो उसने अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। इस पर 14-15 लोगों ने मोरे पर ईंट, पत्थर और हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया और ऊनका मोबाइल भी लूट लिया गया। प्रफुल्ल इस जानलेवा हमले से खुद को बचाते हुए गंभीर हालत में इलाके की पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तदुपरांत मनचर तालुका स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए।

सेंट्रल प्रेस एसोसिएशन ने इस हमले की सेन्ट्ल प्रेस एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में निंदा की है। एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा रेत का अवैध रूप से किए जा रहे खनन को बंद कराने की मांग की है।

144
14738 views