logo

पेट परीक्षा के एडमिट कार्ड का निशुल्क वितरण

यूपीएसएसएससी द्वारा हर वर्ष पेट (PET) की परीक्षा आयोजित होती है ,जिसने लाखो छात्र छात्राएं अपना भविष्य आजमाते है लेकिन छात्रों के ऊपर पड़ने वाली बोझ को सरकार नजरंदाज करती जा रही है।
वही क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी के डायरेक्टर रोहित उपाध्याय ने छात्रों के बोझ कम करते हुए उन्हें अपना परीक्षा प्रवेश पत्र निशुल्क देने का निर्णय लिया है। जिन छात्रों को अपना प्रवेश पत्र निशुल्क प्रिंट करना हो इस no. पर संपर्क कर करवा सकता है__ 9454090908,9170919292
साथ छात्राओं के उनके परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सुविधा भी निशुल्क देने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके इसके के RSSC का प्रयास जारी हैं।

2
33517 views
  
1 shares