जनपद बहराइच तेंदुए के हमले लगातार जारी हैं* 🚖 *पिछले 1 महीने से लगातार हमले हो रहे हैं*
🚖 *जनपद बहराइच तेंदुए के हमले लगातार जारी हैं*🚖 *पिछले 1 महीने से लगातार हमले हो रहे हैं* 🚖 *ग्राम पंचायत डाललापुरवा ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला है*🚖 *सभी ग्रामीण एकत्र होकर मीडिया कर्मियों के सामने आकर अपना बयान दर्ज कराया है* 🚖 *आए दिन क्षेत्र में लगातार तेंदुए के हमले होते जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों का क्षेत्र में निकलना दुश्वार है*🚖 *फिर भी इसके बावजूद वन विभाग की लापरवाही कहीं ना कहीं सामने आ रही है*🚖 *क्योंकि लगातार शिकायत करने पर वन विभाग कार्रवाई नहीं करता है जिससे अभी तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है*🚖 *फिर भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है*🚖 *ग्रामीणों का बाहर निकलना दुश्वार है ना अपने जानवर ले जा पाते हैं और ना ही अपने खेतों तक जा पा रहे हैं आखिर कब तक तेंदुए का खूनी खेल चलता रहेगा* 🚖 *क्या खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेंगे ऐसी खबरों को अधिकारी देखकर कार्रवाई करेंगे*🚖 *खास रिपोर्ट चीफ़ एडीटर अब्दुल नासिर