logo

जनपद बहराइच से बड़ी ख़बर तहसिल मिहीपुरवा थाना मोतीपुर कोड़वा डगरा पर अवैध गांजा चिपड़ का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है मीडिया कर्मी को देखते ही गांजा

जनपद बहराइच से बड़ी ख़बर तहसिल मिहीपुरवा थाना मोतीपुर कोड़वा डगरा पर अवैध गांजा चिपड़ का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है मीडिया कर्मी को देखते ही गांजा चिप्पड़ बैचने वाले अपनी दुकान के अंदर काली पन्नी में भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल

शोभाराम वर्मा ग्राम सभा कोडवा मोड पर दुकान के अंदर अवैध गांजा बेचता है

जनपद बहराइच पुलिस अवैध गांजा बेचने वालों पर नकेल कस रही है वहीं कुछ थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोडवा मोड पर शोभाराम वर्मा नाम का व्यक्ति बेचता सूत्र बता रहे गांजे का थोक व्यापारी है चंद्र प्रकाश निवासी गोपिया गंजे चिप्पड़ का थोक व्यापारी है सभी छोटे दुकानदार को गांजा ला कर देता है

युवा पीढ़ी की जिंदगी कर रहे हैं बरबाद क्यो की अवैध गांजा का कारोबार कर रहे है उत्तर प्रदेश सरकार जहां नशा मुक्ति अभियान चला रही है वहीं कुछ नशे के कारोबारी लोगों की जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़ गांजा चीपड़ बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल क्या ख़बर चलने के बाद करवाई हो गई


हर ख़बर पर पैनी नजर

19
6803 views
  
1 shares