बीते दो साल से जेल में बंद बसपा नेता और प्रदेश के बड़े माफिया अनुपम दुबे के करोड़ों के होटल गुरु शरणम पैलेस पर बीते सोमवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर
बीते दो साल से जेल में बंद बसपा नेता और प्रदेश के बड़े माफिया अनुपम दुबे के करोड़ों के होटल गुरु शरणम पैलेस पर बीते सोमवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर होटल को ध्वस्त कर दिया है। फर्रुखाबाद शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरणम पैलेस को बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे ने करोड़ों की लागत से बनवाया था। अनुपम दुबे पर हत्या रंगदारी अपहरण सहित अन्य मामलों के पांच दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। मौजूदा हालात में बसपा नेता अनुपम दुबे आगरा की जेल में बंद है।
#Farrukhabad #UttarPradesh