logo

बीते दो साल से जेल में बंद बसपा नेता और प्रदेश के बड़े माफिया अनुपम दुबे के करोड़ों के होटल गुरु शरणम पैलेस पर बीते सोमवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर

बीते दो साल से जेल में बंद बसपा नेता और प्रदेश के बड़े माफिया अनुपम दुबे के करोड़ों के होटल गुरु शरणम पैलेस पर बीते सोमवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर होटल को ध्वस्त कर दिया है। फर्रुखाबाद शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरणम पैलेस को बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे ने करोड़ों की लागत से बनवाया था। अनुपम दुबे पर हत्या रंगदारी अपहरण सहित अन्य मामलों के पांच दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। मौजूदा हालात में बसपा नेता अनुपम दुबे आगरा की जेल में बंद है।
#Farrukhabad #UttarPradesh

72
18620 views