प्रतापगढ़
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़ कटरा* *भारत मिलाप सूचना* आप सभी को सूचित किया जाता है गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी नगर पंचायत कटरा मेदिनीगंज प्रतापगढ़ का भारत मिलाप 27 अक्टूबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा आप सभी दुकानदार भाइयों से निवेदन है अपनी अपनी दुकान भारत मिलाप के के दिन अपने निर्धारित स्थान पर लगाये एवं आप सभी का सहयोग से भारत मिलाप सकुशल संपन्न हो सके यह जानकारी भरत दल कमेटी के अध्यक्ष अनुराग कुमार अग्रवाल उर्फ टोनी सभासद के द्वारा दिया गया।