मानक के विपरीत शिक्षण संस्थाएं धन उगाही का बनी केंद्र
बीकापुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बगैर मान्यता संचालित हो रहे हैं स्कूल➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖#बीकापुर_अयोध्या तहसील श्रेत्र में दर्जनों की संख्या में बगैर मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। एलकेजी से लेकर इंटरमीडिएट तक धड़ल्ले से बिना मान्यता प्राप्त किए स्कूल संचालित हैं। शिक्षा विभाग इनपर लगाम नहीं लगा पा रहा है। तहसील क्षेत्र में कोछा बाजार,मोती गंज, चौरे बाजार, रामपुर भगन,तारुन ,जाना बाजार, हैदरगंज, बेरूगंज,खजुरहट में बड़ी संख्या में बिना मान्यता स्कूल संचालित हैं। कुछ विद्यालय तो प्राथमिक स्तर की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं तो कुछ स्कूलों की कोई मान्यता न होते हुए भी जूनियर व इंटर तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।