logo

शेटर का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत भारत भारी के मोतीगंज चौराहे पर एडवांस कम्प्यूटर के नाम से
कम्प्यूटर कि दुकान स्थित है। जब कि रोज की तरह दुकान मालिक के द्धारा सारा कार्य निपटाने के बाद दुकान बन्द करके वह घर चले जाते थे।
इनके दुकान के बगल में ही एक पंडित जी की दुकान है। पंडित जी रोज की तरह ही दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचे। तो उन्होंने ने देखा कि कम्प्यूटर की दुकान का ताला टूटा हुआ है। और शटर करीब एक फुट ऊपर तक खुला है।
पंडित जी के द्धारा दुकान मालिक को फोन करके सूचित किया गया।
दुकान मालिक के पहुचने पर इसकी सूचना पुलिस को भी दे दिया गया। दुकान मालिक के द्धारा दुकान के अन्दर जाकर देखा गया। तो पता चला कि काउंटर का ताला तोड़कर जिसमें रक्खा 1500 रुपया और ईनवाटर व बैटरी भी चोर अपने साथ उठा ले गये है।
दुकान मालिक के द्धारा लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस स्टेशन डुमरियागंज दे दिया गया है।

20
10298 views
  
1 shares