logo

AXIS BANK दोषी या AXIS BANK के कर्मचारी?कौन कर रहा है ये खेल AXIS BANK या कुछ कर्मी? पूरी खबर पड़े व जागरूक हो जाये पीड़ित महिला की जनता से साथ की विनती

दिनांक 11 अक्टूबर 2023
जैसा कि कहा जाता है कि AXIS BANK सदैव अपने ग्राहकों को सही रहा दिखा कर सही फैसला फैसला लेता है व हमेशा अपने ग्राहकों का सम्मान करके उनके साथ नम्र व्यवाहर रखता है और सदैव साथ जुड़े रहने का आग्रह करता है। परन्तु आज की ये घबर जनता को जागरूक करने व AXIS BANK के वादो पर कितना खरी उतरती है ये आने वाला फैसला बताएगा।
हम आपको याद दिलाते चले कि दिनांक 11 सितम्बर 2023 को शिकार हुई एक पीड़ित महिला नाम रेशमा ने के साथ AXIS BANK के रिकवरी वालो ने हरिद्वार स्तिथ ज्वालापुर रास्ते मे रोकर महिला व उसके पति के साथ बहूत दुर्व्यवहार करा व जबरदस्ती उठाकर अपने साथ एक ऐसी जगह ले गए जहाँ पर 20-25 लोग मौजूद थे। वहा जाकर महिला व उसके पति से पैसो की demand करी बोले कि 42000 रूपये दे दो और कार यहाँ से चले जाओ और कार भी ले जाओ हम bank को कुछ नही बताएँगे। महिला के पास पैसे नही थे तो उन लोगो ने बहूत mently टॉर्चर करा व गाली गलोच करी डराया धमकाया। परन्तु महिला पैसे देने मे असमर्थ थी। काफ़ी देर परेशान करने व टॉर्चर करने के बाद जब महिला व उसके पति ने बहूत हाथ पैर जोड़े और कहा प्लीज हमें जाने दो तो उन्होंने ( जो लोग जबरदस्ती उठाकर ले गए थे )एक शर्त रखी व कहा कि हम एक छोटी से video बना रहे है उसमे तुम्हे बोलना होगा कि हम जबरदस्ती उठाकर नहीं लाये।
जब उन्होने महिला की video बनाई तो महिला ने सच बोल दिया कि वो लोग इन्हे अनजान जगह पर जबरदस्ती लेकर आये है। इस पर वो लोग भड़क गए और महिला के पति को बहूत डराया और धमकाया व चेतावनी दी कि जैसा समझाया है बस उतना बोलना है इसके सिवा कुछ और बोला तो अंजाम अच्छा नही होगा। महिला के डरे हुए पति से उन लोगो ने अपनी मनचाही बात दबाव मे डालकर बुलवाई। अब ( मरता क्या ना करता ) वाली बात हो गई थी तो जान बचाने के लिए उनके द्वारा महिला के पति ने वही बोला जो उन लोगो ने जबरदस्ती बुलवाया था तथा एक video रिकॉर्ड करी। ये सब करने के बाद उन लोगो ने कार छीन कर अपने पास रख ली और उन्हें एक अनजान जगह छोड़ कर चले गये।
पीड़ित महिला किसी तरह परेशान होकर रोड तक पहुंची रात के करीब उन्हें दिल्ली की बस मिल गई और वो बस मे बैठकर दिल्ली रवाना हो गये।
रास्ते से महिला ने इसकी सुचना AXIS BANK को email करके दी। आधी रात के करीब पीड़ित महिला व उसके पति किसी तरह घर पहुचे।
अगले दिन महिला के फ़ोन पर एक अनजान number से फ़ोन आया जो महिला के पति ने सुना उस व्यक्ति ने अपने आपको AXIS BANK का बनकर पति से बात करी जो कि एक फ़र्ज़ी फ़ोन था ( इस फ़र्ज़ी फ़ोन से ये साबित होता है कि ये फ़ोन उन्ही लोगो ने करवाया था जो लोग जबरदस्ती महिला को उठाकर ले गये थे जिस फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग महिला ने कर ली थी और उन लोगो से मिले किसी AXIS BANK कर्मी ने इसकी सुचना उन लोगो को चुपके से दे दी थी तथा उन्हें अलर्ट कर दिया था कि तुम्हारी शिकायत आई है। क्योंकि जो आदमी फ़ोन पर बात कर रहा था उसने कहा था कि अब ये मामला कैसे खत्म हो सकता है जो कि महिला व उसके पति ने रिकॉर्ड कर लिया था।
कुछ दिन तक महिला AXIS BANK को email के द्वारा मैसेज करती रही परन्तु AXIS BANK उत्तर देने मे असमर्थ रहा अब जाकर महिला के पास उसकी एक शिकायत का जवाब आया जिसमे महिला ने अपनी आप बीती उन्हें बताई थी।
AXIS BANK ने ये जवाब दिया email द्वारा कि अपने जो आरोप लगाए है वो हम ख़ारिज करते है आपके किये गये दावे के द्वारा हमने पता लगाया है कि घटना के समय आप वहा मौजूद नही थी केवल वहा आपके पति थे जिन्होंने अपनी मर्जी से कार सोपी। इससे पहले महिला ने ज्वालापुर पुलिस से सम्पर्क करा था ज्वालापुर पुलिस ने उन लोगो को बुलाया तो उन्होने पुलिस को बताया कि उस दिन महिला कार मे थी ही नही केवल उसके पति थे और उन्होने खुद कार अपनी मर्जी से हमें सोपी तथा वो video भी महिला के पति की दिखाई जिसमे उन लोगो ने जबरदस्ती बुलवाया था।
अब ज्वालापुर पुलिस का व AXIS BANK का एक ही जवाब था कि उन लोगो ने बताया कि कार पति ने अपनी मर्जी से दी है व महिला घटनास्थल पर मौजूद नही थी।
ज्वालापुर पुलिस व Bank द्वारा एक ही जवाब मिलने पर महिला को उन लोगो का पूरा खेल समझ आ गया। ये लोग ये साबित करना चाहा रहे थे कि महिला घटना स्थल पर नहीं थी।
परन्तु महिला अच्छे कॉलेज से पड़ी लिखी थी तो महिला ने एक समझदारी का काम करा जब वो लोग महिला को उठाकर ले गये थे तो महिला को शक था कि शायद ये bank वाले नही है तो महिला ने सबूत के लिए वहा अपने होने की video audio फोटो सब बना लिए थे। ( जो कि हमारी टीम ने खुद check करें व देखे ) उसी सबूत के आधार पर हम ये खबर जनता तक पंहुचा रहे है महिला ने हमसे रिक्वेस्ट करी है कि उसे इंसाफ दिलाया जाये क्योंकि ये लोग काला धंदा कर रहे है जिसमे कुछ बैंककर्मी मिलकर इनका साथ दे रहे है। इसके बावजूद महिला को उन लोगो ने उत्तरप्रदेश व हरिद्वार मे नज़र ना आने की धमकी भी दी थी व बोला था अगर शिकायत करी तो अंजाम बुरा होगा और बोला कि हमारी पुलिस व हर जगह जानपहचान है तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
अब महिला ने bank को वापिस email द्वारा उनकी मेल का जवाब देते हुए बताया व पूछा है महिला ने AXIS BANK को लिखा है कि वो दावा करती है कि वो घटना स्थल पर मौजूद थी और उसके पास सबूत हे यदि वो सबूत पेश कर देती हे तो AXIS BANK उन लोगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगा?
अभी तक AXIS BANK का इस बात को लेकर कोई जवाब नही आया हे अब देखना ये हे कि AXIS BANK इसका क्या जवाब देगा? महिला ने AXIS BANK को ये भी बताया कि उसे उत्तरप्रदेश व हरिद्वार ना जाने कि धमकी दी है। परन्तु ई-मेल द्वारा AXIS BANK से उन्हें एक व्यक्ति दिया गया जिसका नाम इंदरजीत बेनिर्जी बताया गया।
इंदरजीत बेनिर्जी ने महिला व उसके पति को NOIDA बुलाया जब इंदरजीत बेनिर्जी से पूछा गया कि यदि वो noida ( उत्तरप्रदेश ) आते हे और उन्हें कुछ हो जाता हे तो इंदरजीत बेनर्जी इसका कुछ जवाब नही दे पाये व घुमा फिरा कर बस एक ही बात करते रहे कि bank आ जाओ noida, जब उनसे पूछा गया व बताया गया कि वहा हमारी जान का खतरा है हमें धमकी दी है यदि हम आते है तो क्या आप जिम्मेदारी लेते है अगर हमें कुछ हो जाता है तो उन्होंने जिम्मेदारी नही ली और घुमा फिरा कर बात करी कि ऐसा नही होता आप आ जाओ। परन्तु महिला को वहा जाने मे अपनी जान का खतरा है। इंदरजीत बेनिर्जी ने भी वही बात बोली कि आप तो वहा थी ही नही।
परन्तु अब मज़े की बात ये है कि महिला ने वहा का audio video फोटो सब बना लिए थे जो कि हमारी टीम ने खुद देखकर व इंदरजीत बेनर्जी की रिकॉर्डिंग सुनकर हम ये खबर आप तक पंहुचा रहे है।
महिला ने हमें दिखाया कि महिला ने कितनी email AXIS BANK को करी जिसमे विनती करी गई कि मुझै उत्तरप्रदेश मे मेरी जान का खतरा है मेरी कार का case दिल्ली की किसी भी ब्रांच मे भेजा जाये जहा स्वयं जाकर मै बात कर सकूँ परन्तु वो लोग लगाकर noida बुलाने की बात कर रहे है।
सब सबूत व ऑडियो रिकॉर्डिंग व वीडिओ रिकॉर्डिंग email देखने के बाद हम ये खबर आपको प्रकाशित कर रहे है तथा महिला की विनती से महिला का कहना है की उसका साथ देकर उसे इंसाफ दिलाया जाये व दोषी व्यतियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।
हम लगातार महिला के सम्पर्क मे है अब सवाल ये उठता है कि
1- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ( कोई रिकवरी वाला जबरदस्ती नहीं कर सकता )उन लोगो ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ गलत कार्य क्यों करा?
2- क्या इस case मै AXIS BANK व जिन लोगो ने जबरदस्ती करी थी वो दोनों दोषी है?
3- AXIS BANK को सब पता है पर वो फिर भी इन तरह के लोगो से गलत कार्य करवा रहा है या AXIS BANK को नहीं पता कि ये लोग इस तरह से गलत कार्य कर रहे है?
4- इस गलत कार्य मे AXIS BANK की मिली जुली भगत है या AXIS BANK के कुछ कर्मी उन लोगो से ऐसा कार्य करवा रहे है? और AXIS BANK को गुमराह कर रहे है।
इन सब सवालों का जवाव आते ही आपको सूचित करा जयेगा व व जो दोषी साबित हुआ उसका नाम खोलकर जनता को उजागर किया जायेगा।
महिला अभी तक डरी व सहेमी हुई है महिला कि आम जनता से हाथ जोड़कर विनती है कि महिला का आगे बढकर साथ दिया जाये।
उन लोगो ने ऐसा क्यों करा जबकि कार महिला के नाम से थी और महिला घटना स्थल पर मौजूद थी? और जब महिला को उत्तरप्रदेश जाने मे अपनी जान का खतरा है तो महिला के रिक्वेस्ट करने पर वो लोग दिल्ली की किसी शाखा मे case ट्रांसफर क्यों नहीं कर रहे क्यों बार बार noida बुलाने का दबाव बना रहे है?
इस मामले से जुडी हर खबर से हम आपको आगे भी सूचित करते रहेंगे।
महिला का कहना है कि उसे AXIS BANK से न्याय कि उम्मीद है।
पर ये तो आने वाला समय बताएगा। कि क्या महिला को AXIS BANK न्याय दिलवा पायेगा यदि नहीं तो महिला न्यायालय का दवाज़ा खटखटाएगी व न्याय कि गुहार लगाएगी व दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही के लिए न्यायलय से प्रार्थना करेंगी।
आगे कि खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

15
13590 views